Sunday, January 30, 2011
महाप्राण जोगेंदर नाथ मंडल
महाप्राण जोगेंदर नाथ मंडल नमोशूद्र समाज के एक महान और ऐतिहासिक व्यक्तित्व का नाम है.इनकी सहायता से ही बाबासाहेब डा.आंबेडकर बंगाल विधान-परिषद से चुनकर संविधान-सभा में आ पाए थे.जिसका नतीजा रहा कि उन्होंने एक ऐसे संविधान की रचना की,जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल गई.भारत के विभाजन के बाद जोगेंदर नाथ मंडल पाकिस्तान के पहले कानून और श्रम मंत्री बने.बाद में पाकिस्तानी राजनेताओं से गहरे मतभेद के कारण वे वापस भारत आ गए और बाबासाहेब द्वारा स्थापित ''शिड्यूल कास्ट फेडरेशन(SCF'' में सक्रिय हो गए.विधि मंत्री के रूप में डा. आंबेडकर की व्यस्तता के कारण SCF का सारा काम मंडल जी ही देखते थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment